बैंग्लौर: आईपीएल सीजन-9 के 35वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बैंग्लौर ने राइजिंग पुणे सनराइजर्स को 7 विकेट से करारी हार दी। पुणे की यह 10 मैचों में सातवीं हार है जबकि बैंग्लौर टीम ने 8 मैचों में तीसरी जीत हासिल की। हार के बाद धोनी ने बयान देते हुए कहा कि हमने अच्छा खेला और 192 रन बनाए लेकिन विराट कोहली ने बहुत अच्छी बैटिंग की औ बीच में महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं। उन्होंने अपमी गेंदबाजी को लेकर कहा कि तीसारा परेरा ने बीच में काफी रन दिए, हमें रन बनने से रोकने चाहिए लेकिन गेंदबाज असफल रहे। उन्होंने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि कुल मिलाकर मैच अच्छा रहा लेकिन विराट कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिससे मैच हमारे हाथ से निकल गया। 

nice
ReplyDelete