Select Menu

Random Posts

Powered by Blogger.

Follow us on facebook

Our Team

Contact Form

Name

Email *

Message *

Contact Us

Social Share

Sponsor

Find Us

Design

Technology

Circle Gallery

Shooting

Racing

News

Bottom

Controversial self styled godwoman Radhe Maa, who was granted interim relief by the Bombay High Court, has now found another bigwig devotee . His new follower is Bollywood playback singer Sonu Nigam.
Take a look at what Sonu Nigam tweeted:

- -
Woman killed in Bangalore IED blast, 1 injured : India, News - India Today

One person died while another was injured in an explosion triggered by an Improvised Explosive Device (IED) on Sunday in front of a popular restaurant on a busy road in Bangalore.
The blast occurred around 8.30 pm near Coconut Grove, a famous restaurant on Church Street, close to the fashionable Brigade Road.
A man and a woman were hit by the shrapnels and were rushed to a nearby hospital, City Police Commissioner M N Reddi told reporters at the site, as police cordoned off the area.
The woman identified as Bhavani succumbed to her injuries while the other person is reported to be out of danger.
Union Home Minister Rajnath Singh called up Karnataka Chief Minister S Siddaramaiah and assured him that all help will be given by the Centre.
Singh said the Chief Minister apprised him of the situation.
Police at the blast sitePolice at the blast site"At about 8:30 pm on the Church street outside the restaurant called Coconut Grove there was an explosion heard. We have found that there was improvised explosive device that was used by some culprits and in this explosion two persons have been injured," Reddi said.
"As far as the current information is concerned the IED that has been used is like a low intensity bomb and some shrapnels have obviously hit the individuals who have been injured. This is the information we have," he said.
Reddi said the entire city police force had been mobilised and added that additional force from Karnataka State reserve police had also been sought.
Police at the blast sitePolice at the blast siteInternal security division experts along with the forensic team, dog squad as well as anti-sabotage check team have rushed to the spot.
"This is one incident that has happened. Two persons are injured, no fatality," Reddi said.
Reddi said no one has claimed responsibility for the blast.
Asked if there was any threat perception to the city, Reddi said, "there has been threat perception in general, in view of the fact that there are festivities, in view of the fact that New Year's eve coming..."
He said there has been "some amount" of threat perception but that has been generic and there has been an alert in general.
Dog squad on spot where a low intensity bomb blast occurred at church street in Bengaluru on Sunday night. Photo: PTIThe country's information technology hub was hit by bomb blasts in 2008, 2010 and 2013.
In serial blasts caused by IED at nine places in 2008, two persons were killed and 20 others injured.
Two bombs exploded outside the cricket stadium hours before an IPL match, leaving 15 persons injured in 2010. A third bomb was defused.
In 2013, a bomb blast outside the state BJP headquarters in the crowded Malleshwaram area just ahead of the Assembly polls had left 16 persons injured.



-
Vaishali:-BJP MP Yogi Adityanath is the unity between Hindus showed Dhakr Babri Masjid. He held in Vaishali Sant intercourse "was speaking. He appealed to the Centre Yogi "homecoming" not interfere in the issue. He has called for unity of Hindus.
-
WASHINGTON: Barack Obama will become the first American president to visit India twice while in office following his acceptance of Prime Minister Narendra Modi's invitation to be the chief guest at India's Republic Day on January 26. It will also mark the first time that a US president will have the honor of attending Republic Day which commemorates the adoption of India's Constitution, the White House said, while confirming Obama's travel program.
US President Obama to return to India


The visit will involve more than the pomp and ceremony usually associated with Republic Day. Affirming the strong message of friendship that India's conveys with its choice of the chief guest, the White House announcement also said the ''President will meet with the Prime Minister and Indian officials to strengthen and expand the US-India strategic partnership.''

- - - - -

Sena doesn't pull punches, says BJP only aiming to stay in power

 

 “BJP asks us to give it support on the basis of similar ideologies and principles. You (BJP) also know that the ideology of NCP is only to loot Maharashtra,” it alleged.
Firing a fresh salvo ahead of Maharashtra Bharatiya Janata Party government’s trust vote on Wednesday, Shiv Sena has warned its former ally that it will be disrespecting people’s mandate if it takes support of Nationalist Congress Party which “nibbled the state coffers like a mouse”.
“Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis once said that he wants to run the government for the people. But how do you plan to run the government taking support of a party that has been discarded by the people of the state? Will you win the trust vote taking support of a party which has nibbled at the state coffers like a mouse? Will you take support of a mouse?”, the Sena said in an editorial in its mouthpiece Saamna.
Taunting its former ally, the party said the BJP is ready to take Sena’s support to save face during the trust vote, but is unrelenting on carrying forward talks regarding Sena’s role in the state government.
“BJP asks us to give it support on the basis of similar ideologies and principles. You (BJP) also know that the ideology of NCP is only to loot Maharashtra,” it alleged.
“But you (BJP) have nothing to do with that? You are ready to take their unconditional support,” the Sena said while asking the BJP “on whose tunes it plans to dance now”.
It is a strange scenario where the party with largest mandate is joining hands with a party that fared badly during the recent assembly elections, the Sena said.
“Why was the NCP thrown to the fourth position this time? What kind of principles does the BJP talk about when it agrees to take support of a party which was relegated to the fourth position by the people,” it said.
“Saving the government is the only priority of BJP, for which it will also take support of the Majlis-e-Ittehadul Muslimeen which is working towards vitiating the minds of people,” the Sena alleged.








इन दिनों नसीर साहब के छोटे बेटे विवान शाह दो वजहों से चर्चाओं में हैं। पहली वजह हैप्पी न्यू ईयर में उनकी मौजूदगी और दूसरी वजह उनका अफेयर।
The leaders of China and Japan have met for formal talks after more than two years of severe tension over a territorial dispute.
Chinese President Xi Jinping and Japanese PM Shinzo Abe met on the sidelines of the Asia-Pacific Economic Co-operation (Apec) summit in Beijing.
Their first meeting included a public handshake with little sign of warmth.
In a speech to Apec, President Obama has meanwhile announced big changes to visa arrangements with China.
Multiple entry short-term visas for businessmen and tourists will be extended to 10 years - up from one year.
Those for students rise from one year to five.
Mr Obama also stressed the importance of ties between China and the US, saying "the US welcomes the rise of a prosperous, peaceful and stable China."
His comments come amid underlying tension between the US and China over Beijing's growing regional influence.
After two years of Chinese animosity towards Japan's new prime minister, President Xi has finally relented.
Today's face-to-face meeting with Shinzo Abe is important progress in relations between the world's second and third largest economies.
But the underlying disagreements over territory and history remain as bitter as ever. And even Mr Xi's body language at today's meeting was calculatedly icy.
During the handshake he did not smile or respond to Mr Abe's attempt at conversation.
For all the fireworks and group photographs, this summit brings together neighbours with different worldviews at a difficult moment in history.

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में शामिल रहे दिल्ली के भाजपा नेताओं को उस समय काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब गुरुवार को कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिनमें पहले सड़क पर कूड़ा फैलाया गया, फिर फोटो खिंचवाने के लिए भाजपा नेताओं ने झाड़ू लगाई।


इनमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के साथ आम आदमी पार्टी (आप) छोड़ चुकीं शाजिया इल्मी भी शामिल थीं। सोशल नेटवर्किंग साइटों पर तस्वीरों को शेयर कर लोगों ने इन नेताओं का खूब मजाक उड़ाया। कांग्रेस और आप ने भी भाजपा पर तंज कसा है। इस बीच सतीश उपाध्याय और शाजिया ने सफाई दी है कि वे सिर्फ कुछ समय के लिए कार्यक्रम में शामिल हुए थे। घटनाक्रम के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं।
दिल्ली के पॉश इलाके लोधी इस्टेट में स्थित इंडिया इस्लामिक सेंटर के सामने स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें सतीश उपाध्याय और शाजिया इल्मी समेत कई नेता शामिल हुए। गुरुवार को एक अखबार में छपी तस्वीर में साफ दिख रहा था कि झाड़ू लगाए जाने से पहले एक सफाईकर्मी कूड़ेदान से कूड़ा निकालकर सड़क पर फैलाता है।
इसके बाद नेतागण झाड़ू पकड़े आते हैं और कूड़ा साफ कर वापस उसी कूड़ेदान में डाल देते हैं। कांग्रेस और आप का कहना है कि इस घटना से साफ हो गया है कि भाजपा दोहरे मापदंडों वाली पार्टी है। उसके स्वच्छता अभियान का क्या मकसद है, यह सबके सामने आ गया है।
पूरे मामले में भाजपा का कहना है कि मुस्लिम भी प्रधानमंत्री के सफाई अभियान से जुड़ रहे हैं। इसके लिए मुस्लिम संस्था द्वारा पहली बार कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें बुलाने पर अनेक भाजपा नेता शामिल हुए थे। जो कुछ भी हुआ, वह गलत है, लेकिन इससे अभियान पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
- -


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15-18 नवंबर की अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान ब्रिस्बेन में जी20 समिट के अलावा सिडनी और मेलबर्न जाने का भी फैसला कर ऑस्ट्रेलिया सरकार को चौंका दिया है। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया सरकार को अब मोदी की चार शहरों की यात्रा के एजेंडा को अंतिम रूप देने में जुटना पड़ा है।

ऑस्ट्रेलिया सरकार 28 वर्ष बाद अपनी धरती पर किसी भारतीय प्रधानमंत्री की मेजबानी करेगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी ने ब्रिस्बेन और कैनबरा के अलावा अन्य शहरों में जाने की भी इच्छा जताई थी। सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट भारत आए थे। उस यात्रा के दौरान यूरेनियम सप्लाई डील पर साइन किए गए थे। एबॉट मोदी सरकार की मेजबानी हासिल करने वाले किसी देश की सरकार के पहले प्रमुख थे।

मोदी ने अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा के लिए पूरे देश से सुझाव मांगे हैं। यह देश की फॉरेन पॉलिसी में पहला मौका है कि जब किसी प्रधानमंत्री ने अपनी विदेश यात्रा को लेकर देशवासियों से सुझाव लिए थे। एबॉट सरकार मोदी की इस यात्रा के दौरान ग्लैमर के आगे जाकर दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत करने की दिशा में काम करना चाहती है।

सिडनी में भारत के काउंसल जनरल के तौर पर काम कर चुके पूर्व राजनयिक अमित दासगुप्ता ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया लंबे समय तक यह मानता रहा है कि वह भारत को काफी कुछ ऑफर कर सकता है, जबकि भारत के पास उसे देने के लिए ज्यादा विकल्प नहीं हैं। हालांकि, यह धारणा मोदी के सत्ता में आने के साथ बदल रही है।'

सूत्रों ने कहा कि मोदी की ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान ऊर्जा के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने का एजेंडा प्रमुख होगा। एक अधिकारी ने कहा, 'बात केवल यूरेनियम की नहीं होगी। ऑस्ट्रेलिया के पास कोयले का बड़ा भंडार है, जो लगभग 1,000 वर्ष तक चल सकता है। इसके साथ ही भारत के लिए यह नैचरल गैस का सोर्स भी हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया एनर्जी के लिहाज से भारत का बड़ा सप्लायर बनने की क्षमता रखता है।'

इसके अलावा मोदी और एबॉट सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने पर भी विचार करेंगे। अधिकारी ने कहा कि दोनों नेता इकनॉमिक डिप्लोमेसी को प्रमोट करना चाहते हैं। मोदी 14 नवंबर को म्यांमार से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। वह म्यांमार में इंडिया-ईस्ट एशिया सम्मेलन और इंडिया-आसियान सम्मेलन में शामिल होंगे।

1986 में राजीव गांधी के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली ऑस्ट्रेलिया यात्रा होगी। मोदी ब्रिस्बेन से सिडनी जाएंगे, जहां भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय उनके लिए एक बड़े आयोजन की योजना बना रहा है। इस आयोजन के लिए अभी तक 20,000 से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। मोदी 18 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर सकते हैं। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन जाएंगे। एबॉट उन्हें मशहूर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट पर एक भव्य रिसेप्शन भी देंगे।
कोलकाता 
नैतिकता का पाठ पढ़ाने वालों के विरोध में और महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के लिए कोच्चि के बाद अब कोलकाता के दो विश्वविद्यालयों के छात्रों ने 'किस ऑफ लव' का आयोजन किया। केरल में शुरू हुई मुहिम के प्रति एकजुटता दिखाते हुए जादवपुर में एक विरोध रैली में कार्यकर्ताओं ने 'धार्मिक कट्टरपंथ और हठधर्मिता के बढ़ने' का आरोप लगाया।



प्रेजिडेंसी यूनिवर्सिटी के छात्र हाथों में तख्तियां लिये हुए कॉलेज स्ट्रीट पर इंडियन कॉफी हाउस के सामने जमा हुए। जादवपुर यूनिवर्सिटी के मौजूदा और पूर्व छात्रों तथा कुछ बाहरी लोगों सहित 300 से ज्यादा कार्यकर्ता बुधवार दोपहर जादवपुर पुलिस थाने की ओर गए। वहां जाकर वे गले मिले, चुंबन लिया और 'आमार शोरीर आमार मोन बोंधो होक राज शासन' (यह मेरा शरीर है, मेरा दिमाग है, मैं मॉरल पुलिसिंग की अनुमति नहीं दूंगा) जैसे नारे लगाए।




अपनी दोस्त सुचित्रा का चुंबन लेने वाली पीएचडी की छात्रा सायंतनी ने कहा, 'अपनी स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी के दमन के खिलाफ विरोध करने का समय आ गया है। मैं आजादी चाहती हूं कि किसे और कहां पर चूम लूं। इससे किसी को मतलब नहीं होना चाहिए। चुंबन विरोध का सबसे अच्छा तरीका है, इसलिए हम नैतिकता का पाठ पढ़ाने वालों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। हम उनके साथ कोई टकराव नहीं चाहते इसलिए हम प्यार का संदेश फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।'

एक और छात्र ने कहा, 'यह प्रदर्शन कोच्चि से शुरू हुए आंदोलन के प्रति हमारी एकजुटता दिखाने के लिए है। हम दिशा-निर्देश के लिए कोच्चि के आयोजकों के साथ हैं।' अंग्रेजी साहित्य की तीसरे वर्ष की छात्रा रोनिता सान्याल ने कहा, 'हो सकता है कि इससे चीजें न बदलें, लेकिन हम कोशिश करते रहेंगे। हम नफरत और असहिष्णुता की संस्कृति के खिलाफ आगे बढ़ रहे हैं।'



आयोजकों के मुताबिक यह प्रदर्शन महाराष्ट्र में एक दलित लड़के की ऊंची जाति की एक लड़की के साथ संबंधों के चलते लड़के और उसके अभिभावकों की कथित हत्या की घटना के विरोध में आयोजित किया गया। प्रेजिडेंसी यूनिवर्सिटी के पीएचडी के एक छात्र ने कहा, 'किस ऑफ लव राज्य में ऐसी प्रवृतियों के महत्व को रेखांकित करने के लिए है। साफ है कि इस तरह के दमन के खिलाफ तुरंत विरोध की आवश्यकता है।'
नई दिल्‍ली। वरिष्‍ठ टीवी पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपनी एक किताब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह बताया है। उन्‍होंने अपनी किताब "2014 The Election That Changed India" में लिखा है कि मोदी और इंदिरा गांधी में लीडरशिप को देखते हुए एक जैसी समानताएं हैं। लेकिन कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी में लीडरशिप जैसी कोई क्‍वालिटी नहीं है। इस किताब में उन्‍होंने लिखा है कि जिस तरह से इंदिरा गांधी की कैबिनेट में उनके सहयोगी पीएम से डरते थे ठीक वैसे ही मोदी की कैबिनेट के मंत्री भी मौजूदा पीएम से डरते हैं।
इस किताब में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा गया है कि उनमें न तो कोई लीडरशिप की क्‍वालिटी ही है और न ही उनकी पार्टी में उनके साथी उनकी इज्‍जत ही करते हैं। वहीं दूसरी ओर मोदी का काम करने का स्‍टाइल काफी कुछ दिवंगत पीएम इंदिरा गांधी से मेल खाता है। दोनों का ही अपनी कैबिनेट के मंत्रियों के ऊपर जबरदस्‍त कंट्रोल है। 372 पन्‍नों की इस किताब में कहा गया है कि इन दोनों नेताओं के रहते हुए विपक्ष की भी कोई अहमियत नहीं रह जाती है। भाजपा का जिक्र करते हुए सरदेसाई लिखते हैं कि वह कांग्रेस को विपक्षी पार्टी मानने को ही तैयार नहीं है।
इस किताब में लेखक और वरिष्‍ठ पत्रकार ने आगे लिखा है कि मोदी ने अपनी कैबिनेट के मंत्रियों पर वो डर कायम किया हुआ है जिसकी बदौलत वह कभी अपने घर के मेन हॉल में किसी से बात करते हुए भी कतराते हैं। इसके लिए वह गार्डन या घर के पीछे की जगह को ज्‍यादा सुरक्षित मानते हैं। अपनी इस किताब में उन्‍होंने मोदी कैबिनेट में हुए बंटवारे का जिक्र करते हुए लिखा है कि अरुण जेटली मोदी के ज्‍यादा करीब रहने में सफल हुए जबकि सुषमा स्‍वराज पर मोदी को कम भरोसा है।
कैबिनेट में स्‍मृति के आने पर उन्‍होने लिखा है कि इसके पीछे मोदी ने यह संदेश भेजने कोशिश की है कि पार्टी में सिर्फ सुषमा ही एकमात्र महिला चेहरा नहीं है बल्कि स्‍मृति इरानी भी है। वह आगे लिखते हैं कि मोदी को अपने कई मंत्रियों की काfबलियत को लेकर संदेह है। राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए सरदेसाई ने लिखा है कि नेहरू गांधी परिवार के वह पहले ऐसे शख्‍स हैं जिनकी पार्टी में कोई पकड़ नहीं है। उनके नेतृत्‍व में कांग्रेस को इस लोकसभा चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है।
अब भज्जी ने खोला खुलासों का पिटारा, ये चौंकाने वाली बातें रखीं सामने
नई दिल्ली। आने वाले दिनों में सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा भारतीय क्रिकेट में न जाने कितनी तूफानी खबरें लेकर आएगी जब किताब बाहर आने से पहले ही इतनी चर्चा हो चुकी है। पहले गांगुली ने द्रविड़ और चैपल को लेकर खुलासा किया, फिर जहीर ने भी चैपल पर उन्हें नजरअंदाज करने का आरोप लगाया, फिर कुछ खिलाड़ियों ने सचिन के खुलासों का दबे मुंह समर्थन किया और अब ज्यादातर खिलाड़ी खुले तौर पर इस मामले में सामने निकल कर आ रहे हैं। ताजा बयान हैं गेंदबाज हरभजन सिंह का, जिन्होंने कुछ चौंकाने वाली बातें सामने रखी हैं। आइए जानते हैं कि क्या हैं ये खुलासे।
- टीम के खिलाड़ियों ने दिया था धोखाः
भारतीय टीम से फिलहाल बाहर चल रहे अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने खुलासा किया है कि चैपल के कोचिंग कार्यकाल के दौरान टीम में ही कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद थे जिन्होंने चैपल को गलत जानकारियां दी थीं, जिसका नतीजा भारतीय क्रिकेट के लिए काफी खराब रहा। भज्जी ने कहा, 'चैपल ने भारतीय क्रिकेट को इतनी बुरी तरह से तोड़ा कि तकरीबन तीन साल लग गए दोबारा ट्रैक पर लौटने में। सबसे चिंताजनक बात ये थी कि टीम में ही कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद थे जिन्होंने कोच चैपल के पास जाकर ऐसी गलत जानकारियां दीं जिसने टीम को तोड़ने का काम शुरू कर दिया।' जब भज्जी से ये पूछा गया कि वो कौन खिलाड़ी थे, तो इस पर उन्होंने कहा, 'जब सही समय आएगा तो नाम भी बता दिए जाएंगे। कुछ खिलाड़ियों ने सोचा था कि चैपल का साथ देकर उन्हें फायदा पहुंचेगा, उन्होंने ये नहीं सोचा कि इससे भारतीय क्रिकेट पर क्या असर पड़ेगा।'
- चैपल कर रहे थे एक चौंकाने वाला 'ई-मेल':
हरभजन ने एक और बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। भज्जी के मुताबिक उस दौरान जिंबॉब्वे में चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान बुलावायो में खेले जा रहे मैच के बीच में ही चैपल गांगुली के खिलाफ बीसीसीआइ को एक ई-मेल लिखने में व्यस्त थे। भज्जी ने कहा, 'सौरव वहां पिच पर बल्लेबाजी कर रहे थे और ये आदमी (चैपल) सौरव के खिलाफ आलोचनात्मक मेल लिखने में व्यस्त था, वो भी ठीक ड्रेसिंग रूम के अंदर। उन्हें मैच से कोई मतलब नहीं था। मुझे कैसे पता चला? दरअसल, मैं ठीक उनके बगल में ही बैठा था और मुझे शक भी था। वो बाथरूम में गए तो मैंने खुले हुए उनके लैपटॉप में थोड़ी तांकझांक की और जो मैंने वहां लिखा देखा उसने मुझे हैरान कर दिया। जब सौरव मैदान से लौट कर वापस आए तो मैंने उन्हें इसके बारे में बताया और वो भी उतने ही हैरान हुए।'
- छह खिलाड़ी थे चैपल के 'टारगेट' परः
भज्जी ने कहा, 'उस दौरान टीम में छह खिलाड़ी थे जिनसे चैपल निजात पाना चाहते थे। सौरव उनके टारगेट में सबसे ऊपर थे। सौरव के बाद मैं, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, आशीष नेहरा और युवराज सिंह उनकी लिस्ट में शामिल थे। उन्हें (चैपल) वहां टीम में सुधार करने और टीम को एक स्तर ऊपर ले जाने के लिए रखा गया था लेकिन हकीकत ये थी कि एक समय ऐसा आया जब हम अंडर-14 टीम की तरह खेलने लगे थे।'
- आपस में ही डरने लगे थे खिलाड़ीः
भज्जी ने कहा, 'वो एक ऐसा समय था जब विदेशी दौरों के समय हम आपस में ही एक दूसरे से डरने लगे थे। हम एक दूसरे से अपनी बातें साझा करने से घबरा रहे थे क्योंकि हम एक दूसरे पर भरोसा नहीं कर पा रहे थे। माहौल बहुत बिगड़ चुका था। चैपल खिलाड़ियों को एक-दूसरे से भिड़ा कर अपने फायदे के हिसाब से इस्तेमाल करते थे और इसके लिए उस दौरान बीसीसीआइ के अधिकारियों का भी इस्तेमाल किया करते थे। उन्होंने अपनी मौजूदगी से भारतीय क्रिकेट में नकारात्मक ऊर्जा भर दी थी।'
लखनऊ। कुशीनगर में आज मुहर्रम पर करीब एक दर्जन लड़कों के पाकिस्तान लिखी टी-शर्ट पहनने पर काफी हंगामा हो गया। पुलिस ने वहां पहुंचकर इन लड़कों से तुरंत टी-शर्ट उतरवाई लेकिन तब तक माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था। फिलहाल पुलिस मामले पर नजर रखे है और यह जानने का प्रयास हो रहा है कि टी-शर्ट इन लड़कों को कहां से मिली।
कुशीनगर के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के कल्याण छप्पर गांव में आज मुहर्रम के जुलूस के दौरान करीब एक दर्जन लड़कों के पाकिस्तान लिखी टी-शर्ट के पहनने से वबाल हो गया। इस पर दूसरे समुदाय के लोगों के आपत्ति करने के बाद मामला कहासुनी से धक्का-मुक्की तक पहुंच गया, लेकिन पुलिस ने वहां पहुंचकर इन लड़कों से टी-शर्ट उतरवाकर माहौल पर नियंत्रण किया। पुलिस ने बताया कि यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि इन लड़कों को यह टी-शर्ट कहां से मिली। फिलहाल पुलिस की टीमें मुहर्रम के जुलूस को शांति पूर्वक निकलवाने में लगी हैं। यहां पर माहौल अभी तनावपूर्ण बना हुआ है।

शाहरुख खान को गांधी परिवार का करीबी माना जाता रहा है। वह कई बार सोनिया गांधी और राहुल गांधी ‌से मिलने गए। कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी शाहरुख गांधी परिवार के करीब दिखे।

लोकसभा चुनाव के समय भी ऐसी खबरें थीं कि शाहरुख मोदी का विरोध कर रहे हैं। अपनी फिल्म माय नेम इज खान के दौरान उनकी छवि ऐसी बन गई थी कि कट्टरपंथी नेता उन्हें पाकिस्तान में बसने की सलाह दे रहे थे। लेकिन अब शायद बदली हुई स्थितियों में शाहरुख अपने सोचने का तरीका बदल रहे हैं। 
क्यो बोले मोदी पर?

गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले शाहरुख खान क्या अपना पाला बदल रहे हैं? उन्होंने पहली बार नरेंद्र मोदी की तारीफ की। अपने जन्मदिन के मौके पर हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने मोदी सरकार के काम-काज के बारे में अपनी राय रखी।

मोदी के काम से जुड़े एक प्रश्‍न में उन्होंने कहा कि नई सरकार को काम करने का समय देना चाहिए। अभी इस बारे में कोई भी प्रतिक्रिया देना जल्दबाजी होगी।

उन्होंने कहा कि अभी सरकार की आलोचना करने के बजाय केंद्र सरकार को कम से कम दो साल तक का समय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में उनके पास पूर्ण बहुमत है और अपने आप में यह बड़ी जीत है।