Random Posts
Powered by Blogger.
Follow us on facebook
Featured Posts
Labels
Contact Form
Contact Us
Blog Archive
Labels
Labels
Social Share
Sponsor
Find Us
Design
Technology
Circle Gallery
‹
›
Shooting
Racing
News
Bottom
अहमदाबाद।किंग्स इलेवन ने सरदार पटेल स्टेडियम में चल रहे आईपीएल-8 के 18वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में हरा दिया है। इससे पहले पंजाब ने रॉयल्स के 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 192 रन बना लिए थे। जिसके बाद मैच सुपर ओवर पर निर्भर हो गया। उसके बाद सुपर ओवर में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 16 रनों का लक्ष्य दिया।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल्स को अजिंक्य रहाणे (74) ने कप्तान शेन वाटसन (45) के साथ शानदार शुरुआती दिलाई।
रहाणे ने वाटसन के साथ 11.3 ओवरों में 95 रनों की साझेदारी निभाई। अक्षर पटेल की गेंद पर वाटसन को विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा ने लपक लिया। वाटसन ने 35 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए दीपक हुडा (19) ने तेज हाथ दिखाने शुरू किए और मात्र 21 गेंदों में रहाणे के साथ अपनी साझेदारी को 41 रनों पर पहुंचा दिया। नौ गेंदों पर एक चौका और दो छक्का लगाकर खतरनाक नजर आ रहे हुडा का विकेट आईपीएल-8 में अपना पहला मैच खेलने उतरे शिवम शर्मा ने चटकाया। हुडा क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।
अगले ही ओवर में अक्षर ने स्टीव स्मिथ को खाता खोले बगैर पवेलियन की राह दिखा दी। स्मिथ का कैच ग्लेन मैक्सवेल ने लपका। इस बीच एक छोर संभालकर दमदार बल्लेबाजी कर रहे टूर्नामेंट के सर्वोच्च स्कोरर रहाणे की पारी पर 18वें ओवर की चौथी गेंद पर मिशेल जॉनसन ने लगाम लगाई। रहाणे विकेट के पीछे लपके गए।
रहाणे ने 54 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाए। रहाणे ने इसके साथ ही आईपीएल-8 में 305 रन बना लिए और 300 की सीमा पार करने वाले आईपीएल-8 के पहले बल्लेबाज बने। हालांकि ठोस शुरुआत को रॉयल्स का मध्यक्रम बखूबी इस्तेमाल नहीं कर सका। 14 ओवरों में 123 रनों पर एकमात्र विकेट गंवाने वाली टीम ने आखिरी के छह ओवरों में पांच विकेट गंवा दिए। हालांकि इस बीच वो 68 रन जोड़ने में भी सफल रहे।
करुण नायर (25) ने आखिरी के ओवरों में कुछ अच्छे शॉट लगाए और 13 गेंदों का सामना कर तीन चौके, एक छक्का जड़ा। किंग्स इलेवन के लिए अक्षर ने दो विकेट चटकाए, जबकि संदीप शर्मा सबसे किफायती रहे। संदीप ने चार ओवरों में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
Subscribe to:
Posts (Atom)