वॉर बैकग्राउंड पर आधारित फिल्मकार एस.एस.राजमौली की फिल्म 'बाहुबली : द बिगिनिंग' के पहले पार्ट ने दुनियाभर के सिनेमाघरों में पहले दिन 60 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया.
फिल्म व्यापार विश्लेषक त्रिनाथ ने बताया, "यह असाधारण शुरुआत है. शुरुआती अनुमान के मुताबिक, फिल्म ने दुनियाभर में रिलीज के पहले दिन 60 करोड़ से अधिक कमाए हैं. इस तरह, यह वीकेंड तक 100 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है."
फिल्म प्राचीन साम्राज्य के दो भाइयों के बीच लड़ाई की कहानी है, जिसमें प्रभाष, राणा डग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया, नासिर और राम्या कृष्णन मुख्य भूमिकाओं में हैं. अकेले अमेरिका में फिल्म ने 15 करोड़ रुपये की कमाई की है.
No comments