एंडरसन से विवाद में आईसीसी ने जडेजा पर लगाया जुर्माना, खफा हुआ बीसीसीआई
http://raghurajcashcode.com/
लंदन. इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और ब्रिटिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच हुए कथित धक्का मुक्की और कहासुनी के मामले में आईसीसी के फैसले की पहली गाज रवींद्र जडेजा पर गिरी है। आईसीसी ने उन्हें लेवल वन का दोषी मानते हुए उनके मैच फीस में 50 फीसदी की कटौती की है।आईसीसी ने इस बारे में बयान जारी करके जानकारी दी है। हालांकि, आईसीसी के फैसले से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड खुश नहीं है। बोर्ड के सेक्रेटरी संजय पटेल ने कहा कि जडेजा की गलती नहीं थी और हमारा समर्थन पूरी तरह उनके साथ है। हम फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। हमारे पास इस फैसले के खिलाफ अपील करने का अधिकार है। एंडरसन के खिलाफ 1 अगस्त को सुनवाई बता दें कि यह विवाद ट्रेंट ब्रिज में हुए पहले मैच के दौरान 10 जुलाई को हुआ था। जहां तक एंडरसन के खिलाफ भारतीय पक्ष द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने का मामला है, उसमें 1 अगस्त को सुनवाई होगी। एंडरसन पर लेवल 3 का आरोप है और अगर ये सही साबित हुए तो उन पर 4 मैच का प्रतिबंध लग सकता है। लेवल 2 का आरोप, लेवल 1 की कार्रवाई मैच रेफरी डेविड बून ने माना कि जडेजा उस आरोप में दोषी नहीं हैं, जोकि उन पर लगाए गए हैं। बून के मुताबिक, जडेजा का व्यवहार खेल भावना के विपरीत था। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में भारत bharat 1-0 से आगे है।
http://raghurajcashcode.com/
लंदन. इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और ब्रिटिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच हुए कथित धक्का मुक्की और कहासुनी के मामले में आईसीसी के फैसले की पहली गाज रवींद्र जडेजा पर गिरी है। आईसीसी ने उन्हें लेवल वन का दोषी मानते हुए उनके मैच फीस में 50 फीसदी की कटौती की है।आईसीसी ने इस बारे में बयान जारी करके जानकारी दी है। हालांकि, आईसीसी के फैसले से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड खुश नहीं है। बोर्ड के सेक्रेटरी संजय पटेल ने कहा कि जडेजा की गलती नहीं थी और हमारा समर्थन पूरी तरह उनके साथ है। हम फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। हमारे पास इस फैसले के खिलाफ अपील करने का अधिकार है। एंडरसन के खिलाफ 1 अगस्त को सुनवाई बता दें कि यह विवाद ट्रेंट ब्रिज में हुए पहले मैच के दौरान 10 जुलाई को हुआ था। जहां तक एंडरसन के खिलाफ भारतीय पक्ष द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने का मामला है, उसमें 1 अगस्त को सुनवाई होगी। एंडरसन पर लेवल 3 का आरोप है और अगर ये सही साबित हुए तो उन पर 4 मैच का प्रतिबंध लग सकता है। लेवल 2 का आरोप, लेवल 1 की कार्रवाई मैच रेफरी डेविड बून ने माना कि जडेजा उस आरोप में दोषी नहीं हैं, जोकि उन पर लगाए गए हैं। बून के मुताबिक, जडेजा का व्यवहार खेल भावना के विपरीत था। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में भारत bharat 1-0 से आगे है।
No comments