Dhiraj Kumar Pandey added 4 new photos — with Alok Singh and 19 others.
औरंगाबाद में हो रहा भारत में प्रतिबंधित चैनलों का प्रसारण , ........
औरंगाबाद शहर के विभिन्न इलाको में स्थानीय केबल नेटवर्क सेवन स्टार के द्वारा भारत में प्रतिबंधित चैनलों का प्रसारण अवैध रूप से निरंतर जारी है , प्राप्त जानकारी के अनुसार सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा पिछले कई वर्षो से २४ पाकिस्तानी चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जो भारत विरोधी है। ऐसे में औरंगाबाद सेवन स्टार केवल द्वारा जो प्रतिबंधित चैनल केबल पर चलाये जा रहे है उनमे ,मदनी टीवी , पीस टीवी , सहित कई चैनल है ,यह मामला उजागर तब हुआ जब चल रहे चैनलों की शिकायत औरंगाबाद के उपभोक्ताओं ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को दी , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने जब इस मामले की जांच की तो पाया की जो औरंगाबाद में पाकिस्तानी चैनल चल रहे है उनमे कई चैनलों के प्रसारण पर भारत सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है , प्रतिबंध के बावजूद औरंगाबाद में चैनलों का प्रसारण जांच का विषय है। इससे सम्बंधित खबरे आगे भी निरंतर जारी ,
तस्वीर - सेवन स्टार चैनल और प्रतिबंधित चैनलों की तस्वीर -
No comments