(पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन नई साज-सज्जा के साथ इस साल के पर्यटन सीजन के पहले फेरे पर दिल्ली से रवाना हो गई।)
जयपुर. शाही जीवन शैली जैसा अनूठा अनुभव देने वाली एवं पांच सितारा होटलों जैसी सुविधाओं वाली पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन नई साज-सज्जा के साथ बुधवार को इस साल के पर्यटन सीजन के पहले फेरे पर दिल्ली से रवाना हो गई। ट्रेन में अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, हंगरी व स्विटजरलैंड जैसे देशों के साथ ही कई भारतीय पर्यटक भी सवार हैं। इस ट्रेन में एक व्यक्ति का किराया अधिकतम 46,585 रुपए है। भारतीय रेल और राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) द्वारा संयुक्त रूप से चलाई जा रही यह ट्रेन इस सीजन में 36 फेरे लगाएगी। ट्रेन में 21 यात्रियों ने बुकिंग कराई है, जिनमें से 19 यात्री दिल्ली से चले हैं, दो यात्री रास्ते में से ट्रेन में सवार होंगे।
वर्ल्ड के टॉप-4 में है शामिल
ट्रैवल मैगजीन कोन्डे नास्ट ने दुनिया भर की मुख्य लग्जरी ट्रेनों में पैलेस ऑन व्हील्स को चौथा स्थान पर रखा था। उल्लेखनीय है कि मैगजीन द्वारा विश्व की दस बेहतरीन लग्जरी ट्रेनों की पहचान करने के लिए सर्वे कराया गया था। पैलेस ऑल व्हील्स देश की पहली ऐसी ट्रेन है, जो दुनिया की चार लोकप्रिय लग्जरी ट्रेन में शुमार है।
मिल चुका है सर्वश्रेष्ठ लग्जरी ट्रेन का खिताब
यह ट्रेन सैलानियों को राजसी हनीमून की सुविधा भी मुहैया कराती है। भारतीय पर्यटन को विश्व में अनूठा स्थान दिलाने वाली इस ट्रेन को इससे पहले कई पुरस्कार और अवॉर्ड मिल चुके हैं। 2013 में देश-विदेश के सैलानियों को राजा-महाराजाओं की जीवन शैली और ठाठ-बाट के साथ राजस्थान की सैर कराने वाली आलीशान ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स ने अन्य लग्जरी ट्रेनों को पछाड़ कर उत्तर भारत की सर्वश्रेष्ठ लग्जरी ट्रेन का खिताब जीता है। यही कारण है कि उत्तर भारत में चलने वाली ओरिएन्ट एक्सप्रेस, रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स, महाराजा एक्सप्रेस आदि आलीशान रेलगाडियों में सर्वश्रेष्ठ स्थान बनाये रखने में फिर कामयाब रही हैं। देश में चलने वाली अन्य आलीशान पर्यटक रेलगाड़ियों में डेक्कन ओडिसी, गोल्डन चैरिएट प्रमुख हैं।
अपने शाही ठाठ के लिए है फेमस
23 कोच की इस शाही रेलगाड़ी में 14 सैलून, एक स्पा कोच, दो महाराजा एवं महारानी रेस्टोरेंट एवं एक रिसेप्शन कम बार कोच सम्मिलित है। इसमें 104 पर्यटक राजसी अंदाज में यात्रा कर सकते हैं। यह ट्रेन सात दिनों में सैलानियों को राजस्थान के प्रमुख पर्यटन एवं ऐतिहासिक स्थलों के साथ ही विश्व प्रसिद्ध आगरा के ताजमहल की भी सैर करवाती है। यह गाड़ी अपना सफर दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से प्रत्येक बुधवार को शुरू कर जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा होते हुए अगले बुधवार को दिल्ली पहुंचती है।
कितना है एक दिन का किराया
सितंबर व अप्रैल में
>एक अकेला व्यक्ति-575 डॉलर यानी 34,787.50 रुपए।
>दो व्यक्ति एक साथ-430 डॉलर यानी 26,015 रुपए प्रति व्यक्ति।
>तीन व्यक्ति एक साथ-390 डॉलर यानी 23,595 रुपए प्रति व्यक्ति।
>दो व्यक्ति एक साथ-430 डॉलर यानी 26,015 रुपए प्रति व्यक्ति।
>तीन व्यक्ति एक साथ-390 डॉलर यानी 23,595 रुपए प्रति व्यक्ति।
अक्टूबर से मार्च तक
>एक अकेला व्यक्ति-770 डॉलर यानी 46,585 रुपए।
>दो व्यक्ति एक साथ-575 डॉलर यानी 34,787.50 रुपए प्रति व्यक्ति।
>तीन व्यक्ति एक साथ-520 डॉलर यानी 31,460 रुपए प्रति व्यक्ति।
>दो व्यक्ति एक साथ-575 डॉलर यानी 34,787.50 रुपए प्रति व्यक्ति।
>तीन व्यक्ति एक साथ-520 डॉलर यानी 31,460 रुपए प्रति व्यक्ति।
ट्रेन में मिलने वाली लग्जरी सुविधाएं
> इसके केबिन के नाम हवा महल, पद्मिनी महल, किशोरी महल, शीश महल, फूल महल और सुपर डीलक्स कोच ताज महल हैं। इन सैलूनों में नाम के अनुसार डिजाइन कि गई है। इन डीलक्स केबिनों में वाई फाई इंटरनेट, सैटेलाइट टीवी, म्यूजिक सिस्टम और व्यक्तिगत तापमान नियंत्रण की सुविधाएं उपलब्ध है।
> इसके प्रत्येक कोच में चार केबिन हैं (जिन्हें कंपनी द्वारा सैलून या चैम्बर का नाम दिया गया है) जो विलासिता और ठाठ की सुविधाओं से परिपूर्ण हैं। इसके शीश महल कोच में लगभग सभी चीजों को कांच से बनाया गया है।
> ट्रेन में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के स्प्राइट्स और वाइन की सुविधा है जो इसे लग्जरी बनाने मे सहायक है।
> इस शाही सवारी के द्वारा आप ताज महल, हवा महल, मोती महल, शीश महल, रंणथंभौर नेश्नल पार्क चितौड़गढ़ किला और आगरे के किले का आनंद ले सकते हैं।
> इसमें खाने के तौर पर यात्रियों को भारतीय के साथ-साथ यूरोपीय, चीनी, एवं कॉण्टिनेण्टल खाना भी परोसा जाता है।
No comments