सिख धर्म के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव ने जीवन भर अनेक स्थानों की यात्रा की और उसमें हिन्दू और मुस्लिम धर्म के बीच एकता व भाईचारे को बढ़ावा दिया. उन्होंने यातायात के बेहद कम साधनों वाले उस दौर में भी पूरे भारत ही नहीं बल्कि इराक के बगदाद और सऊदी अरब के मक्का मदीना तक की यात्रा की.
आखिर क्यों नहीं जा सकते गैर-मुस्लिम मक्का में
मुसलमानों के पाक स्थान मक्का-मदीना में जाने के लिए केवल मुसलमानों को ही अनुमति है. अन्य किसी भे धर्म का व्यक्ति यहां प्रवेश नहीं कर सकता और इसके पीछे एक कारण यहां पर प्रवेश करने की इजाजत लेना है. जी हां, जैसे आम नागरिकों को किसी देश या राज्य के सैनिक छावनी इलाके में जाने की अनुमति नहीं होती वैसे ही हर देश में कुछ न कुछ ऐेसे क्षेत्र अवश्य होते हैं जहां सामान्य जनता को जाने की इजाज़त नहीं होती. इस स्थान पर केवल सैनिक ही जा सकते हैं.
इसी प्रकार इस्लाम के दो नगर मक्का और मदीना किसी सैनिक छावनी के समान महत्वपूर्ण हैं जहां प्रवेश करने का अधिकार सभी को नहीं है. यदि उस व्यक्ति को वहां जाने की इजाजत दे दी जाए तो ही वो वहां प्रवेश कर सकता है.
No comments