से-कैसे शोधः पढ़िए, मोदी के पूर्वजन्म की कथा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व जन्म में मुसलमान थे। आश्चर्य न करिए, अमेरिका के एक संस्थान ने गहन शोध के बाद ये दावा किया है। ये संस्थान कई महान शख्सियतों पर शोध कर चुका है। संस्थान की माने तो हर महान आदमी अपने पूर्वजन्म में भी महान था।
इंस्टिट्यूट फॉर द इंटिग्रेशन ऑफ सांइस इंट्यूशन एंड स्पीरिट (IISIS) नामक ये संस्थान पूर्वजन्म और पूर्वाभास जैसे विषयों पर काम करता है। परामनोविश्लेषकों की मदद से ये संस्थान कई स्त्री-पुरुषों, बच्चों और पशु-पक्षियों के पूर्वजन्म का अध्ययन कर चुका है।
एक भारतीय ने जब संस्थान से नरेंद्र मोदी के पूर्वजन्म के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने जो बताया वह चौंका देने वाला था। संस्थान ने दावा किया नरेंद्र मोदी पूर्वजन्म में एक जानेमाने मुस्लिम नेता थे। उस मुस्लिम नेता ने मुसलमानों की तरक्की तो काम किया ही था, पाकिस्तान के निर्माण में भी उसकी भूमिका थी।इस खबर को दे काया साबित करना चाहती है अमर उजाला।
इंस्टिट्यूट फॉर द इंटिग्रेशन ऑफ सांइस इंट्यूशन एंड स्पीरिट (IISIS) नामक ये संस्थान पूर्वजन्म और पूर्वाभास जैसे विषयों पर काम करता है। परामनोविश्लेषकों की मदद से ये संस्थान कई स्त्री-पुरुषों, बच्चों और पशु-पक्षियों के पूर्वजन्म का अध्ययन कर चुका है।
एक भारतीय ने जब संस्थान से नरेंद्र मोदी के पूर्वजन्म के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने जो बताया वह चौंका देने वाला था। संस्थान ने दावा किया नरेंद्र मोदी पूर्वजन्म में एक जानेमाने मुस्लिम नेता थे। उस मुस्लिम नेता ने मुसलमानों की तरक्की तो काम किया ही था, पाकिस्तान के निर्माण में भी उसकी भूमिका थी।इस खबर को दे काया साबित करना चाहती है अमर उजाला।
अपनी प्रतिक्रिया अवसय दे।
No comments