बर्मिंघम। टी20 मैच के अंतिम ओवर में भारत को 17 रन चाहिए थे लेकिन धौनी की धीमी बल्लेबाजी के कारण भारत को हार झेलनी पड़ी जिसे कहीं ना कही खुद धौनी ने भी माना है। भारत के इस लंबे इंग्लैंड दौरे पर काफी कुछ हुआ। विवादों से लेकर हार तक और फिर शानदार वनडे सीरीज जीत से लेकर अंत में टी20 रोमांच तक..इन सभी चीजों के बाद कप्तान की थकान जाहिर है। खासतौर पर इस दौरे को खत्म करने वाले टी20 मैच में जो कुछ रविवार को हुआ उसने कहीं ना कहीं कप्तान धौनी को परेशान छोड़ दिया है और आज उसकी खीझ भी सामने आ गई। आखिर ऐसा क्या कहा धौनी ने, आइए जानते हैं।
दरअसल, कल बर्मिंघम में हुए टी20 मैच के दौरान मैदान खचाखच भरा हुआ था और बर्मिंघम में भारत के लोगों की अच्छी खासी संख्या होने के कारण टीम इंडिया को अच्छा समर्थन भी मिला। इसी दौरान तमाम भारतीय फैंस ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों की 'हूटिंग' भी की और उन्हें चिढ़ाने का प्रयास किया। खासतौर पर मोइन अली को। ऐसे में जब भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने खीझते हुए कहा, 'क्या आपने तब ये सवाल पूछा था जब जडेजा के साथ ऐसा बर्ताव हुआ था? ये दौरे का आखिरी दिन है और मैं कोई नए विवाद को जन्म देना नहीं चाहता।' वहीं, दूसरी तरफ जीत का असर इंग्लिश टी20 कप्तान व 'मैन ऑफ द मैच' इयोन मॉर्गन पर साफ नजर आया जिन्होंने बड़े आराम से मुस्कराते हुए इस सवाल को ये कहकर किनारे कर दिया कि हम सबके साथ ऐसा होता है।
No comments