ट्रेलर में एक्शन के साथ ऋतिक और कैटरीना की लव केमेस्ट्री को भी दिखाने का प्रयास किया गया है। ट्रेलर में कुछ कॉमिक सीन भी हैं। ट्रेलर में दिखाए गए स्टंट सीन सड़क और पानी में फिल्माए गए हैं। ऋतिक रोशन को कई बार ऊंच इमारतों से कूदता हुआ भी दिखाया गया है। 'बैंग बैंग' को टॉम क्रूज की 'नाइट एंड डे' की ऑफिशियल रीमेक माना जा रहा है।
बैंग बैंग का ट्रेलर
No comments