लखनऊ। कुशीनगर में आज मुहर्रम पर करीब एक दर्जन लड़कों के पाकिस्तान लिखी टी-शर्ट पहनने पर काफी हंगामा हो गया। पुलिस ने वहां पहुंचकर इन लड़कों से तुरंत टी-शर्ट उतरवाई लेकिन तब तक माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था। फिलहाल पुलिस मामले पर नजर रखे है और यह जानने का प्रयास हो रहा है कि टी-शर्ट इन लड़कों को कहां से मिली।
कुशीनगर के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के कल्याण छप्पर गांव में आज मुहर्रम के जुलूस के दौरान करीब एक दर्जन लड़कों के पाकिस्तान लिखी टी-शर्ट के पहनने से वबाल हो गया। इस पर दूसरे समुदाय के लोगों के आपत्ति करने के बाद मामला कहासुनी से धक्का-मुक्की तक पहुंच गया, लेकिन पुलिस ने वहां पहुंचकर इन लड़कों से टी-शर्ट उतरवाकर माहौल पर नियंत्रण किया। पुलिस ने बताया कि यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि इन लड़कों को यह टी-शर्ट कहां से मिली। फिलहाल पुलिस की टीमें मुहर्रम के जुलूस को शांति पूर्वक निकलवाने में लगी हैं। यहां पर माहौल अभी तनावपूर्ण बना हुआ है।
No comments