अपनी बहन की शादी में सलमान पूरे रंग और जोश में थे। इस जोश में उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना
कैफ की टांग खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शादी में जब चिकनी चमेली गाना बजा तो सलमान ने माइक लिया और बोले, 'कटरीना कैफ, कटरीना कैफ तुम्हारा गाना बज रहा है। प्लीज स्टेज पर आओ।'
इस पर कटरीना झेंप गईं और करण जौहर के पीछे छिपकर ऐसे दिखाने लगीं जैसे सलमान को नजरअंदाज करने लगीं लेकिन सलमान ने देख लिया और बोले, 'करन, प्लीज यहां आओ और कटरीना को भी लेकर आना।'
जब कटरीना ने आने से इनकार कर दिया तो सलमान बोले, 'अच्छा ठीक है, कटरीना कैफ नहीं, कटरीना कपूर...प्लीज स्टेज पर आ जाओ।' अब कटरीना के पास मुस्कुराने के अलावा कोई चारा नहीं था। और जब वह उठकर स्टेज की ओर चलीं तो सलमान बोले, 'मैं क्या करूं...मैंने तुम्हें कटरीना खान बनने का चांस दिया था लेकिन तुमने कटरीना कपूर को चुना।'
No comments