प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15-18 नवंबर की अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान ब्रिस्बेन में जी20 समिट के अलावा सिडनी और मेलबर्न जाने का भी फैसला कर ऑस्ट्रेलिया सरकार को चौंका दिया है। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया सरकार को अब मोदी की चार शहरों की यात्रा के एजेंडा को अंतिम रूप देने में जुटना पड़ा है।
ऑस्ट्रेलिया सरकार 28 वर्ष बाद अपनी धरती पर किसी भारतीय प्रधानमंत्री की मेजबानी करेगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी ने ब्रिस्बेन और कैनबरा के अलावा अन्य शहरों में जाने की भी इच्छा जताई थी। सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट भारत आए थे। उस यात्रा के दौरान यूरेनियम सप्लाई डील पर साइन किए गए थे। एबॉट मोदी सरकार की मेजबानी हासिल करने वाले किसी देश की सरकार के पहले प्रमुख थे।
सिडनी में भारत के काउंसल जनरल के तौर पर काम कर चुके पूर्व राजनयिक अमित दासगुप्ता ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया लंबे समय तक यह मानता रहा है कि वह भारत को काफी कुछ ऑफर कर सकता है, जबकि भारत के पास उसे देने के लिए ज्यादा विकल्प नहीं हैं। हालांकि, यह धारणा मोदी के सत्ता में आने के साथ बदल रही है।'
सूत्रों ने कहा कि मोदी की ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान ऊर्जा के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने का एजेंडा प्रमुख होगा। एक अधिकारी ने कहा, 'बात केवल यूरेनियम की नहीं होगी। ऑस्ट्रेलिया के पास कोयले का बड़ा भंडार है, जो लगभग 1,000 वर्ष तक चल सकता है। इसके साथ ही भारत के लिए यह नैचरल गैस का सोर्स भी हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया एनर्जी के लिहाज से भारत का बड़ा सप्लायर बनने की क्षमता रखता है।'
इसके अलावा मोदी और एबॉट सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने पर भी विचार करेंगे। अधिकारी ने कहा कि दोनों नेता इकनॉमिक डिप्लोमेसी को प्रमोट करना चाहते हैं। मोदी 14 नवंबर को म्यांमार से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। वह म्यांमार में इंडिया-ईस्ट एशिया सम्मेलन और इंडिया-आसियान सम्मेलन में शामिल होंगे।
1986 में राजीव गांधी के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली ऑस्ट्रेलिया यात्रा होगी। मोदी ब्रिस्बेन से सिडनी जाएंगे, जहां भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय उनके लिए एक बड़े आयोजन की योजना बना रहा है। इस आयोजन के लिए अभी तक 20,000 से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। मोदी 18 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर सकते हैं। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन जाएंगे। एबॉट उन्हें मशहूर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट पर एक भव्य रिसेप्शन भी देंगे।
No comments