संत रामपाल के बरवाला स्थित सतलोक आश्रम में पहले दिन चले सर्च अभियान के दौरान शुक्रवार को हथियारों का भारी जखीरा बरामद हुआ। फोरेंसिक टीम को आश्रम से दो विस्फोटक बम के साथ-साथ 26 एयर गन और राइफल मिली हैं, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
पूरा दिन आश्रम में छह फोरेंसिक टीम गठित कर सर्च अभियान चलाया गया। ये हथियार संत की गद्दी के नीचे बनी बेसमेंट में छिपाए गए थे। इसके अलावा हजारों डंडे, शिल्ड, गुलेल, पेट्रोल बम, एसिड पाउच और ब्लैक ड्रेस भी बरामद हुई है, जिन्हें देखकर लगता है कि रामपाल की अपनी फोर्स बढ़ाने की पूरी तैयारी थी।
हथियारों के बारे में यह जानकारी हिसार के आईजी अनिल राव ने पत्रकार वार्ता में दी। अब यह जांच की जाएगी की कि कितने हथियारों के लाइसेंस हैं और किसके नाम पर हैं। यदि लाइसेंस नहीं है तो ये हथियार कहां से आए हैं। अभी आश्रम में दो और दिन तक अभियान चलाया जाएगा।
अभी आश्रम की तिजोरियों को और खोलना बाकी है। पुलिस ने अभी बम के बारे में मीडिया के सामने खुलासा नहीं किया है। पुलिस के विश्वसनीय सूत्रों ने दो बम मिलने की बात कही है।
पूरा दिन आश्रम में छह फोरेंसिक टीम गठित कर सर्च अभियान चलाया गया। ये हथियार संत की गद्दी के नीचे बनी बेसमेंट में छिपाए गए थे। इसके अलावा हजारों डंडे, शिल्ड, गुलेल, पेट्रोल बम, एसिड पाउच और ब्लैक ड्रेस भी बरामद हुई है, जिन्हें देखकर लगता है कि रामपाल की अपनी फोर्स बढ़ाने की पूरी तैयारी थी।
हथियारों के बारे में यह जानकारी हिसार के आईजी अनिल राव ने पत्रकार वार्ता में दी। अब यह जांच की जाएगी की कि कितने हथियारों के लाइसेंस हैं और किसके नाम पर हैं। यदि लाइसेंस नहीं है तो ये हथियार कहां से आए हैं। अभी आश्रम में दो और दिन तक अभियान चलाया जाएगा।
अभी आश्रम की तिजोरियों को और खोलना बाकी है। पुलिस ने अभी बम के बारे में मीडिया के सामने खुलासा नहीं किया है। पुलिस के विश्वसनीय सूत्रों ने दो बम मिलने की बात कही है।
No comments