amitabh bachchan also face bad days बेरोजगार अमिताभ बच्चन मांगने गए थे काम -
सुपरस्टार का सुनहरा दौर देखने के बाद अमिताभ बच्चन को वह वक़्त भी देखना पड़ा, जब उनके पास काम लगभग नहीं के बराबर रह गया था। एक वाक़ये को मैं ज़रूर साझा करूंगा. यह बात 1999 की है जब वह 'मोहब्बतें' में काम कर रहे थे।
ऐसा कहा जाता है कि अमिताभ ख़ुद परेशान होकर यश चोपड़ा के पास काम मांगने गए थे। हालाँकि मुझे पता नहीं है कि इस बात में कितनी सच्चाई है, लेकिन इन अफवाहों को वो लोग हवा दे रहे थे जो आज फिर उनके अच्छे दोस्त समझे जाते हैं।
सुपरस्टार का सुनहरा दौर देखने के बाद अमिताभ बच्चन को वह वक़्त भी देखना पड़ा, जब उनके पास काम लगभग नहीं के बराबर रह गया था। एक वाक़ये को मैं ज़रूर साझा करूंगा. यह बात 1999 की है जब वह 'मोहब्बतें' में काम कर रहे थे।
ऐसा कहा जाता है कि अमिताभ ख़ुद परेशान होकर यश चोपड़ा के पास काम मांगने गए थे। हालाँकि मुझे पता नहीं है कि इस बात में कितनी सच्चाई है, लेकिन इन अफवाहों को वो लोग हवा दे रहे थे जो आज फिर उनके अच्छे दोस्त समझे जाते हैं।
No comments