नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर रहने के बावजूद धुरंधर बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग इंटरनेट पर सर्वाधिक सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी हैं. गूगल ने बुधवार को यह घोषणा की. गूगल ने पिछले एक महीने के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि टीम से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों में सहवाग और गौतम गंभीर को इंटरनेट पर सर्च करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है.
राष्ट्रीय टीम में वापसी करने की कोशिश में लगे सहवाग और गंभीर के अलावा सुरेश रैना तीसरे सर्वाधिक सर्च किए गए खिलाड़ी रहे.
गूगल ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "अधिकांश खेल विशेषज्ञ भले सहवाग की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर संदेह जता रहे हों, लेकिन सहवाग के प्रशंसक लगातार इंटरनेट पर उन्हें सर्च कर रहे हैं और उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं."
वक्तव्य के अनुसार, "राष्ट्रीय टीम में वापसी की राह देख रहे स्टार खिलाड़ियों में सहवाग इंटरनेट पर सर्वाधिक सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी हैं."
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और चैम्पियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट में कोलकाता नाइट राइडर्स को विजेता बनाने वाले कप्तान गौतम गंभीर भी राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हालांकि गंभीर को अगले वर्ष होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिए टीम में वापसी का प्रबाल दावेदार माना जा रहा है और उनके समर्थक भी इंटरनेट पर उनके साथ हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम में पहली बार शामिल किए जाने के बाद स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के भी इंटरनेट पर समर्थकों की संख्या में इजाफा हुआ है.
No comments