'हैप्पी न्यू ईयर' ने बनाया रिकॉर्ड, किक और धूम 3 भी पीछे छूटे
शाहरुख खान की मल्टी स्टारर फिल्म हैप्पी न्यू ईयर ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म ने ओपनिंग डे पर कुल 44.97 करोड़ रुपये की कमाई कर आमिर खान की धूम 3 को भी पीछे छोड़ दिया. इस रेस में सलमान खान की किक तो बहुत पीछे छूट गई. यह जानकारी ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने दी. उन्होंने लिखा कि हैप्पी न्यू ईयर ने पहले दिन 44.97 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने हिंदी में 42.62 करोड़, तेलुगू में 1.43 करोड़ और तमिल 92 लाख रुपये कमाए.
No comments