कहते है की जो व्यक्ति जिस परिवार से होता है उसपर वैसा ही असर रहता है , जैसे हीरो के बच्चे हीरो /हीरोइन बनना चाहते है और राजनेताओ के राजनेता. इसकी वजह बचपन से उसी तरह के माहोल में होना माना जाता है पर इसके विपरीत देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पड़पोती श्रेया नारायण ने एक्टिंग को चुना. श्रेया नारायण थिएटर और टीवी के साथ बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी है
बिहार में पैदा हुईं श्रेया नारायण 'रॉकस्टार', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'नॉक आउट' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं. श्रेया नारायण्ा अब जल्द ही फिल्म सुपर नानी में नजर आएंगी. इस फिल्म में श्रेया एक्ट्रेस बनने की शौकीन बहू का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्मों में एक्टिंग के अलावा श्रेया ने कई टीवी एड भी किए. फिल्म इंडस्ट्री के बारे में श्रेया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब तक इस इंडस्ट्री में आप कुछ बन नहीं जाते, तब तक आपका शोषण्ा होता रहता है.
बिहार में पैदा हुईं श्रेया नारायण 'रॉकस्टार', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'नॉक आउट' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं. श्रेया नारायण्ा अब जल्द ही फिल्म सुपर नानी में नजर आएंगी. इस फिल्म में श्रेया एक्ट्रेस बनने की शौकीन बहू का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्मों में एक्टिंग के अलावा श्रेया ने कई टीवी एड भी किए. फिल्म इंडस्ट्री के बारे में श्रेया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब तक इस इंडस्ट्री में आप कुछ बन नहीं जाते, तब तक आपका शोषण्ा होता रहता है.
No comments