तनाव वाले इलाके में रविवार को भी भारी संख्या में पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात रहे। त्रिलोकपुरी के सभी ब्लॉकों में जवानों ने फ्लैग मार्च किया। वहीं मयूर विहार थाने में पुलिस के आला अधिकारियों ने बुजुर्गों के साथ बैठक की और उनसे इलाके में शांति बहाल करने के लिए अपील करने का आग्रह।
पूर्वी जिला के पुलिस उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि इलाके में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। शनिवार के बाद इलाके में किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है।
मालूम हो कि दो समुदाय के बीच तनाव के बाद दीपावली की रात से इलाके में रुक रुक कर पथराव चल रहा था। शनिवार तड़के उपद्रव कर रहे कुछ लोगों ने एक कपड़े के शो रूम में आग लगा दी। उसके बाद इलाके में काफी तनाव हो गया और हंगामा तीन अन्य ब्लॉक में फैल गया।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस, सीआरपीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात किया गया। इलाके में करीब तीस पीसीआर वैन, वाटर कैनन और दंगा निरोधक वाहनों को तैनात किया गया है।
त्रिलोकपुरी में कर्फ्यू जैसे हालात नहीं हैं बल्कि चार से ज्यादा लोगों को एक जगह पर एकत्र नहीं होने के लिए धारा 144 लगाई गई है।
- राजन भगत, प्रवक्ता, दिल्ली पुलिस।
No comments